20 साल के लड़के ने घर पर बनाया फेस शील्ड, संक्रमण से डॉक्टरों का करेगा बचाव

punjabkesari.in Saturday, Apr 11, 2020 - 10:18 AM (IST)

नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते मामले देश में चिंता का कारण बने हुए है, इस वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है। ऐसे में जो कर्मवीर कोरोना से जंग लड़ रहे है यानी कि डॉक्टर, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए पीपीई किट, मास्क और फेस शील्ड की भारी संख्या में आवश्यकता है। इस मुश्किल को दूर करने के लिए दिल्ली के एक 20 वर्षीय लड़के ने अपने घर पर ही 3D प्रिंटर की मदद से फेस शील्ड बनाया है। ये डॉक्टरों की सुरक्षा करने में बेहद कारगर है।
 
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली का रहने वाला 20 वर्षीय छात्र उदित ने 3D प्रिंटर की मदद से अपने घर पर ही फेश शील्ड बना रहा है। उदित ने बताया कि उनकी मां डॉक्टर हैं और उन्हें कोरोना के मरीजों के इलाज के दौरान फेस शील्ड की जरूरत है। उसने बताया कि एक फेस शील्ड को प्रिंट करने में लगभग 1 से 1.5 घंटे लगते हैं और वह एक दिन में लगभग 20-25 फेस शील्ड बना सकता है। क्योंकि उसके घर में 3 प्रिंटर हैं । उदित ने बताया कि उसे दिल्ली में प्रयोगशालाओं से लगभग 6 कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं इसके अलावा कुछ डॉक्टरों ने भी ऑर्डर दिए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News