दिल्ली में कोरोना केस 20 हजार के पार, लोगों के अंतिम संस्कार के लिए जमीन खोज रही केजरीवाल सरकार

Tuesday, Jun 02, 2020 - 09:36 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने के बीच दिल्ली सरकार ने सभी जिला मजिस्ट्रेट से नए मरीजों के रहने के लिए उचित स्थान तलाशने और अंतिम संस्कार करने अथवा दफनाने के लिए अतिरिक्त जमीन चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली में कोरोना के मामले 20,000 को पार कर गए हैं, और अब तक 523 लोगों की मौत हो चुकी हैं। सोमवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) द्वारा जारी एक आदेश में जिला मजिस्ट्रेट से कहा गया है कि वे चिह्नित किए गए परिसर और भूमि संबंधी जानकारी बुधवार तक उससे साझा करें।

 

आदेश में कहा गया कि दिल्ली में Covid-19 रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोविड बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने की योजना पहले से तैयार करना लाजिमी है और अंतिम संस्कार करने तथा दफनाने के लिए अतिरिक्त जमीन की पहचान जरूरी है।

Seema Sharma

Advertising