''आतंकवाद पर काबू पाने में विफल रही मोदी सरकार''

Thursday, May 26, 2016 - 07:46 PM (IST)

नई दिल्ली: मोदी सरकार के 2 साल पूरे होते ही जहां विपक्षियों ने उन्हें घेरे की कोशिश की वहीं महाराष्ट्र में मुख्य सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा।  
 
शिवसेना ने आरोप लगाए कि राजग सरकार महंगाई, सीमा पार आतंकवाद पर काबू पाने में विफल रही और इसके शासनकाल में शुरू की गई योजनाएं लोगों तक पहुंचती नहीं दिख रही है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखे संपादकीय में शिवसेना ने प्रधानमंत्री पर अकसर विदेशी दौरे को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि पहले उन्हें निर्णय करना होगा कि वह देश में रहते हैं या विदेश में। 
 
मुख्य विपक्षी दल ने प्रधानमंत्री को दूसरी वषर्गांठ मनाने की जरूरत को लेकर सार्वजनिक परिचर्चा करने की भी चुनौती दी और कहा कि उनकी सरकार अखबारों और खबरिया चैनलों की बदौलत अस्तित्व में है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडग़े, पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और रणदीप सुरजेवाला ने भी दिल्ली में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मोदी सरकार पर प्रहार किया।
 
Advertising