नोटबंदी के 2 साल: मनमोहन सिंह बोले-मोदी सरकार ने बिना सोचे-समझे लिया बड़ा फैसला

Thursday, Nov 08, 2018 - 11:48 AM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नोटबंदी के दो साल पूरे होने पर मोदी सरकार को घेरा। सिंह ने कहा कि नोटबंदी मोदी सरकार का दुर्भाग्यपूर्ण फैसला था, जिससे देश अभी तक उबर नहीं पाया है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि यह एक 'बीमार सोच' वाला और 'मनहूस' कदम था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना सोचे-समझे उठाया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से हर व्यक्ति प्रभावित हुआ, छोटे से लेकर बड़े कारोबारियों तक को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

मनमोहन सिंह ने कहा कि नोटबंदी एक ऐसा जख्म है, जो कभी नहीं भर सकता। नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ कर रख दी। इसके चलते युवाओं को नौकरियां नहीं मिल पा रही हैं। नोटबंदी के कारण रुपए का स्तर भी काफी गिर गया।

वहीं, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी के दिन को 'काला दिवस' करार दिया और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक ट्वीट कर नोटबंदी की 'कीमत' समझाई। थरूर ने इस दिन को आपदा बताते हुए #DemonetisationDisasterDay के नाम से ट्वीट किया है।

Seema Sharma

Advertising