कोरोना के नाम पर बदसलूकी, ' वायरस फैला रही' बोलकर 2 महिला डॉक्टरों से की मारपीट

Thursday, Apr 09, 2020 - 12:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना संक्रमण के बीच  जहां एक ओर मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके साथ बदसलूकी के मामले भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसी ही एक शर्मनाक घटना राजधानी दिल्ली की सामने आई है। सफदरजंग अस्पताल की दो महिला रेजीडेंट चिकित्सकों पर कोविड-19 संक्रमण फैलाने का आरोप लगाते हुए गौतम नगर इलाके में एक व्यक्ति ने उन पर कथित रूप से हमला किया। 

चिकित्सकों ने हौज खास पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। सफदरजंग रेजीडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन (आरडीए) के अध्यक्ष मनीष के अनुसार,दोनों डॉक्टर इमरजेंसी वार्ड में तैनात हैं। रात के लगभग 9 बजे, जब वे सब्जियां खरीद रही थीं, तो एक व्यक्ति ने उन्हें कहा कि वह कोरोनोवायरस फैला रही हैं और उन्हें यहां से हट जाना चाहिए। 

जब महिला डॉक्टरों ने इस पर आपत्ति जताई तो पड़ोसियों ने उन पर हमला बोल दिया। डॉक्टरों पर हमले की घटना तब सामने आई जब स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर कोरोना के खिलाफ लड़ने वालों को निशाना न बनाने की अपील की। एडवाइजरी में कहा गया है कि जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, सोशल मीडिया पर उनकी पहचान भी उजागर न करें. साथ ही संक्रमितों का इलाज करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों और फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों को निशाना न बनाएं। 

vasudha

Advertising