J&K: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने ढेर किए 2 आतंकी, PAK ने उरी में तोड़ा सीजफायर

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2019 - 08:42 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया। वहीं पाकिस्तान की ओर से उरी में फिर से सीजफायर का उल्लघंन किया गया।अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के बाबागुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और अभियान मुठभेड़ में बदल गया।

PunjabKesari

पाक ने उरी में तोड़ा सीजफायर
जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलियां चलाईं, जिससे शुक्रवार को एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बारामूला जिले में उरी के कमलकोट इलाके में गुरुवार शाम भारतीय चौकियों और गांवों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि रातभर रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है और पाकिस्तानी सैनिकों की तरफ से लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन किया जा रहा है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News