अमरनाथ यात्रा पर हमले की योजना बना रहे थे आतंकी, सुरक्षाबलों ने किया गिरफ़्तार

Wednesday, Apr 14, 2021 - 03:15 PM (IST)

श्रीनगर: हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों सहित पांच लोगों को गिरफ़्तार किया। इनमें तीन आतंकियों के सहयोगी थे।  उनके कब्जे से हथगोले, पिस्तौल और गोलियां भी बरामद किये गये। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।


जनकारी के अनुसार सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर हंदवाड़ा में एक सर्च अभियान चलाया। उन्हें सूचना मिली थी कि इलाके में आतंकियों की मदद करने के लिए तीन लोग सक्रिय हैं। यह लोग आतंकवादियों को छिपने, खाना मुहैया करवाने और उनके अन्य काम करते थे। सुरक्षाबलों ने छापा मारा और तीन लोगों को पकड़ लिया। उन्हीं से पूछताछ के बाद उन्होंने बताया  िकवे दो आतंकियों के संपर्क में हैं। मद्दगारों ने उनकी जानकारी दी और उन्हें भी सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया।


डनकी पहचान यासीन राथर, शौकत राथर और गुलाम नबी राथर के तौर पर हुई है। जबकि पकड़े गये आतंकियों की पहचान सलीम युसूफ और इशफाक अहमद के तौर पर हुई है। यह आतंकी अमरनाथ यात्रा पर हमले की योजना बना रहे थे।


 

Monika Jamwal

Advertising