Road Accident: बीकानेर के पास भीषण दुर्घटना में 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 12:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के बीकानेर में रायसर के पास सोमवार को कार और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह हादसा भारत माला रोड पर पर हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि दुर्घटना के तुरंत बाद कार में आग लग गई। नापासर थाना प्रभारी लक्ष्मण सुधार ने बताया कि एक व्यक्ति वाहन के अंदर ही जिंदा जल गया, जबकि एक अन्य ने बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

सूचना मिलने पर नापासर पुलिस थाना और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाई। शुरुआती जांच से पता चलता है कि ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मारी। पुलिस ने बताया कि लूणकरणसर निवासी कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News