दिवाली की रात आग लगने की घटनाओं में 2 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल
punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 05:19 PM (IST)
नेशनल डेस्क : ओडिशा में दिवाली के दौरान आग लग जाने से संबंधित विभिन्न घटनाओं में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इसके अलावा रोशनी के त्योहार के दौरान बृहस्पतिवार रात लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई। पुरी शहर के बटगांव में पटाखे के धमाके से आग लग जाने के कारण दो नाबालिग लड़कों की उसमें जलकर मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान संजय जेना और बुला राउत के रूप में हुई है और राउत की भाभी लिपा राउत गंभीर रूप से जल गई हैं तथा उनका भुवनेश्वर के एक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। मृतक कथित तौर पर 80 प्रतिशत जल चुके थे। पुरी के पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल ने कहा कि पटाखे से हुए धमाके की जांच की जा रही है और अवैध पटाखा निर्माण में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार तड़के भुवनेश्वर के एक बाजार में आग लगने से कपड़ों की करीब 25 दुकानें जलकर खाक हो गईं और घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन दुकान में रखे कपड़ों को भारी नुकसान पहुंचा है। भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल से मिली सूचना के अनुसार, राज्य की राजधानी के अलग-अलग इलाकों में पटाखे फोड़ने से संबंधित दुर्घटनाओं में दो दर्जन से अधिक लोग झुलस गए। प्राथमिक उपचार के बाद कई लोगों को छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि दिवाली मनाते समय झुलसे करीब 17 लोगों को उपचार के लिए कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रायगढ़ में हुई एक घटना में उत्सव के दौरान ‘स्टेशनरी' की दुकान में आग लग जाने से वो पूरी तरह जलकर खाक हो गई। दुकान का मालिक बोतलों में पेट्रोल बेचता था और पटाखे फोड़ते समय उसमें आग लग गई। बालासोर जिले में पटाखे जलाते समय कम से कम आठ लोग घायल हो गए और उन्हें बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मयूरभंज में पटाखों से संबंधित घटनाओं में दो लोग घायल हो गए। उन्हें बारीपदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। भद्रक जिले से प्राप्त एक सूचना में कहा गया है कि चरंपा, धुसुरी, सिमुलिया और कुदाबरुआ जैसे विभिन्न स्थानों से तीन बच्चों तथा दो युवकों को भी जलने के कारण भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इसके अलावा, संबलपुर जिले में दो लोगों के हाथ जल गए।