स्वराज अभियान का दावा, दो शराब की दुकान दिल्ली में बंद

Sunday, Sep 11, 2016 - 01:39 AM (IST)

नई दिल्ली: स्वराज अभियान ने दावा किया है कि उसके अभियान के बाद पश्चिमी दिल्ली में शराब की दो दुकान बंद हो गई हैं। इस मंच का नेतृत्व ‘आप’ से निकाले गए योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण करते हैं, जिसमें वे शराब की दुकान पर शहर मेें ‘जन सुनवाई’ आयोजित करते हैं।
 
स्वराज अभियान के एक नेता ने बताया कि हमने विकासपुरी क्षेत्र में ‘जन सुनवाई’ शनिवार शाम लगाई थी, उस क्षेत्र में दो शराब की दुकानें हैं और महिलाएं इसको लेकर शिकायत कर रही थींंंंंं। अभियान के बाद शराब की दुकानों में से एक व्यक्ति ने दुकान बंद कर दी। नेता ने आगे कहा कि  इसके बाद सैकड़ों लोगों ने दूसरी दुकान का भी घेराव किया और उसे बंद करने की मांग की।
 
नेता ने दावा कि पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया और दुकान बंद हो गई।  इससे पहले यादव ने अपने भाषण में भी केजरीवाल पर शराब की 399 दुकानें खोलने की अनुमति देने का आरोप लगाया था।
Advertising