नार्कोटिक विभाग ने ट्रैप लगाकर चरस सहित 2 तस्कर किए काबू

Saturday, Nov 12, 2016 - 09:19 PM (IST)

चंडीगढ़, (संदीप) : नार्कोटिक विभाग की टीम ने पंजाब में चरस की तस्करी करने के मामले का खुलासा करते हुए अमृतसर के वल्ला मंडी इलाके से 2 तस्करों को काबू किया है। इनके पास से टीम ने 10 किलो चरस बरामद की है। आरोपियों की पहचान हिमाचल स्थित चंबा के रहने वाले सुभदीन और अमृतसर निवासी अविनाश के तौर पर हुई है, जिन्हें जिला अदालत में पेश कर उनका रिमांड लिया जाएगा।

जानकारी  के अनुसार नार्कोटिक विभाग को सूचना मिली थी कि 2 तस्कर हिमाचल से चरस की खेप लाकर पंजाब स्थित अमृतसर व आसपास के इलाकों में तस्करी कर रहे हैं। जानकारी मिलने पर नार्कोटिक्स टीम ने शनिवार को अमृतसर के वल्ला मंडी इलाके में ट्रैप लगाया था। टीम ने यहां आल्टो कार में आ रहे 2 युवकों को रोक कर जब तलाशी ली तो टीम को कार में से 10 किलो चरस बरामद हुई।

जांच में सामने आया की आरोपी चरस की यह खेप हिमाचल के तीसा से लेकर आए थे व इसे अमृतसर और इसके साथ लगते इलाके में सप्लाई करते है। टीम रविवार को दोनों आरोपियों को जिला अदालत में पेश कर उनके रिमांड की मांग करेगी।

Advertising