उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह पर 2.79 करोड़ रुपये का खर्च

Wednesday, Jan 15, 2020 - 09:40 PM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह पर 2.79 करोड़ रुपए का खर्च आया। सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब से यह पता चला है। शिवसेना अध्यक्ष ठाकरे ने 28 नवंबर को मध्य मुंबई में शिवाजी पार्क मैदान में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा से छह अन्य मंत्रियों ने भी उनके साथ शपथ ली थी। 

उस्मानाबाद के आरटीआई कार्यकर्ता निखिल चनभट्टी द्वारा मांगी गई सूचना पर मिले जवाब के मुताबिक समारोह पर 2.79 करोड़ रुपए का खर्च आया। इसमें फूलों से सजावट पर तीन लाख रुपए लगे। पांच साल पहले देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह पर 98.37 लाख रुपए खर्च हुआ था। शहर के वानखेड़े स्टेडियम में शपथग्रहण समारोह हुआ था। चनभट्टी ने पिछले 10 साल में आयोजित विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों ब्यौरा मांगा था।

shukdev

Advertising