कोरोना केस ने फिर पकड़ी रफ्तार, बीते 24 घंटे में आए 2593 नए मामले...44 मरीजों की मौत

Sunday, Apr 24, 2022 - 10:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 2,593 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,30,57,545 पर पहुंच गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 15,873 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, 44 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,22,193 पर पहुंच गई।

 

उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है जबकि covid-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में covid-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 794 की वृद्धि दर्ज की गई है।

 

संक्रमण की दैनिक दर 0.59 प्रतिशत दर्ज की गई और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.54 प्रतिशत दर्ज की गई। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,19,479 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। देशव्यापी covid-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 187.67 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। बता दें कि एक बार फिर से कोरोना केस बढ़ने शुरू हो गए हैं। 

Seema Sharma

Advertising