केरल में सामने आए कोरोना के 2 हजार से अधिक मामले, संक्रमण से हुई 323 लोगों की मौत

Thursday, Dec 23, 2021 - 07:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2,514 नये मामले सामने आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,16,457 हो गई है। दक्षिण भारत के राज्य में बुधवार को कोविड के 3,205 नये मामले आए थे, उससे पहले लगातार तीन दिनों तक राज्य में 3,000 से कम नये मामले आए थे। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 323 लोगों की मौत होने के साथ ही कोविड-19 से मरने वालों की संख्या राज्य में बढ़कर 45,861 हो गई है।

संक्रमण के कारण हुई कुल 323 मौतों में से 54 मौतें पिछले कुछ दिनों में हुई हैं जबकि अन्य 269 को केन्द्र सरकार के नये दिशा-निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के आधार पर की गई अपील के बाद कोविड-19 से हुई मौत घोषित किया गया है। बुधवार से अभी तक 3,427 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद राज्य में अभी तक बीमारी से मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 51,55,142 हो गई है।

राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 26,605 मरीजों का उपचार चल रहा है। पिछले 24 घंटों में कुल 55,631 नमूनों की जांच की गई है। नये मरीजों में 18 स्वास्थ्य कर्मी हैं, 18 राज्य के बाहर से आए हैं, 2,340 संक्रमितों के संपर्क में आकर बीमार हुए हैं जबकि 138 लोगों के संक्रमित होने के स्रोत का पता नहीं चला है। 

 

 

rajesh kumar

Advertising