वायु प्रदूषण से दिल्ली में बीमार पड़े अढ़ाई लाख लोग, 357 की मौत

Wednesday, Aug 08, 2018 - 08:43 AM (IST)

नई दिल्ली: वायु प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले साल 2 लाख 61 हजार लोग श्वसन संबंधी बीमारियों के शिकार हुए जिनमें 357 की मौत हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोफाइल के आंकड़ों के अनुसार पिछले 4 साल में श्वसन संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों की संख्या में कमी आ रही है लेकिन इनसे मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

वर्ष 2016 में कुल 3 लाख 55 हजार लोग इन बीमारियों से पीड़ित रहे जिनमें 210 की मौत हो गई।

Seema Sharma

Advertising