Covid 19 Update: देश में बीते 24 घंटे में आए 2,338 नए मामले...19 संक्रमित मरीजों की मौत

Tuesday, May 31, 2022 - 10:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में एक दिन में covid-19 के 2,338 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,58,087 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 17,883 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 19 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,630 हो गई है।

 

मंत्रालय ने बताया कि देश में covid-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 17,883 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 185 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 0.64 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.61 प्रतिशत है।

 

covid-19 का पता लगाने के लिए अब तक 85.04 करोड़ नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से पिछले 24 घंटे में 3,63,883 नमूनों की जांच की गई। देश में अभी तक कुल 4,26,15,574 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और covid-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक covid-19 रोधी टीकों की 193.45 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

Seema Sharma

Advertising