मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने जा रहे 1984 के दंगा पीड़ितों ने किया चक्का जाम

Wednesday, Dec 07, 2016 - 08:55 AM (IST)

मोहाली (नियामियां): 1984 सिख कत्लेआम पीड़ित वैल्फेयर सोसायटी ने मंगलवार को 1984 के दंगा पीड़ितों मांगों को लेकर रोष मार्च निकाला। दंगा पीड़ित मोहाली के फेज-6 से होकर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के चंडीगढ़ स्थित आवास का घेराव करने जा रहे थे परंतु पुलिस ने मोहाली-चंडीगढ़ सीमा पर ही रोक लिया। दंगा पीड़ित ने वहीं बैठकर बादल सरकार के खिलाफ धरना शुरू दिया। इनमें महिलाएं, पुरुष तथा बच्चे भी शामिल थे जो 200 से अधिक थे। धरनाकारी मांग कर रहे थे कि 32 साल से वे मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं परंतु किसी भी सरकार ने मांगें पूरी नहीं की। इसी दौरान ऑल इंडिया सिख स्टूडैंट्स फैडरेशन के अध्यक्ष करनैल सिंह पीर मोहम्मद तथा अन्य सिख जत्थेबंदियां भी धरने वाली जगह पहुंच गई और सरकार का विरोध करना शुरू कर दिया। दंगा पीड़ितों की संस्था के अध्यक्ष सुरजीत सिंह तथा महिला विंग की अध्यक्ष गुरदीप कौर का आरोप था कि मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव उनकी मांगों की ओर कभी गंभीरता से ध्यान नहीं देते। उन्होंने कहा कि सरकार के वायदों के अनुसार न तो दंगा पीड़ितों को मकान मिले तथा न ही उन्हें कोई मुआवजा दिया गया। उन्होंने मांग की कि दंगा पीड़ितों को सरकार द्वारा घोषित 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि, परिवार के 1-1 सदस्य को सरकारी नौकरी तथा मकान दिए जाएं। देर रात तक धरनाकारी सड़क पर ही डटे थे। 

Advertising