1984 सिख विरोधी दंगे: जस्टिस ढींगरा करेंगे SIT का नेतृत्व

Thursday, Jan 11, 2018 - 06:08 PM (IST)

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने 1984 के सिख-विरोधी दंगों से जुड़े 186 मामलों की फिर से जांच के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एस एन ढींगरा के नेतृत्व में आज तीन-सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर दिया। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने जांच दल में न्यायमूर्ति ढींगरा के अलावा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी अभिषेक दुलार और महानिरीक्षक रैंक के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी राजदीप सिंह को भी शामिल किया है। 

यह जांच दल पुरानी एसआईटी द्वारा बंद किये गये 186 मामलों की फिर से जांच करेगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दंगों से जुड़े 186 केस की फिर से जांच की अनुमति दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए एक कमिटी के गठन का निर्देश दिया था। गौरतलब है कि 1984 दंगों की इन 186 केसों को एसआईटी की टीम ने अपनी जांच के बाद बंद कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट में एसआईटी के इस फैसले को चुनौती दी गई, जिसे कोर्ट ने मान लिया। 
 

Advertising