Shocking खुलासा: कनाडा के Walmart store ओवन में मृत मिली 19 वर्षीय सिख युवती, पुलिस का आया बड़ा बयान
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 12:38 PM (IST)
नेशनल डेस्क: कनाडा के हैलिफ़ैक्स स्थित वॉलमार्ट स्टोर में वॉक-इन ओवन में मृत पाई गई 19 वर्षीय सिख युवती की मौत को लेकर एक महीने बाद पुलिस ने बयान जारी किया है। पुलिस ने कहा कि अक्टूबर 19 को हुई इस घटना में किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि के सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि, उन्होंने मौत के कारणों पर कोई जानकारी नहीं दी और बताया कि अन्य विभागों द्वारा जांच अभी जारी है।
पुलिस जांच में नहीं मिला कोई फाउल प्ले..
हैलिफ़ैक्स पुलिस ने सोमवार को बयान जारी कर कहा, "हम समझते हैं कि इस मामले को लेकर कई सवाल उठे हैं। हमने जांच के दौरान कई लोगों से पूछताछ की, वीडियो फुटेज की समीक्षा की और अपने साझेदार विभागों के साथ मिलकर काम किया। हमारी जांच में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या किसी अन्य व्यक्ति के शामिल होने के सबूत नहीं मिले।"
वॉलमार्ट स्टोर के बेकरी विभाग में हुआ था हादसा
गुरसिमरन कौर, जो हाल ही में भारत से कनाडा आई थीं, वॉलमार्ट के बेकरी विभाग में काम कर रही थीं। वह 19 अक्टूबर की रात करीब 9:30 बजे वॉक-इन ओवन में मृत पाई गईं। पुलिस ने हालांकि उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन कनाडा के एक सिख संगठन ने उनकी पहचान की पुष्टि की है।
सोशल मीडिया पर उठे सवाल
घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई अटकलें लगाई गईं, जिनमें दावा किया गया कि वह ओवन में फंस गई होंगी। वॉक-इन ओवन बड़े औद्योगिक ओवन होते हैं, जिनका उपयोग सामग्री को लोड और अनलोड करने के लिए किया जाता है।
परिवार के सदस्य भारत में थे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरसिमरन कौर के पिता और भाई घटना के समय भारत में थे। इस हादसे ने सिख समुदाय को झकझोर कर रख दिया है।
अन्य विभागों की जांच जारी
पुलिस अधिकारी मार्टिन क्रॉमवेल ने बताया कि घटना की जांच में लेबर डिपार्टमेंट और मेडिकल एक्ज़ामिनर सर्विस भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, "हम मानते हैं कि यह मौत संदिग्ध नहीं है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट जानकारी दी जाएगी।" गुरसिमरन कौर की दुखद मौत ने कनाडा में रहने वाले भारतीय समुदाय में गहरा शोक और कई सवाल खड़े कर दिए हैं।