अमेरिकी कांग्रेस के 19 सांसदों ने ट्रंप को लिखा पत्र, भारत पर लगाए 50% टैरिफ को तुरंत वापस लेने की मांग

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 01:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिकी कांग्रेस के 19 सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखकर भारत के खिलाफ लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ को तुरंत वापस लेने की अपील की है। इस पत्र में सांसदों ने कहा है कि यह शुल्क न केवल भारत के साथ अमेरिका के व्यापारिक और कूटनीतिक संबंधों को प्रभावित कर रहा है, बल्कि अमेरिकी उपभोक्ताओं और उत्पादकों के लिए भी गंभीर आर्थिक समस्याएं पैदा कर रहा है।

कांग्रेस का कहना
पत्र में कांग्रेस के सदस्यों ने चेतावनी दी कि हाल ही में भारतीय उत्पादों पर बढ़ाए गए टैरिफ ने दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में खटास पैदा कर दी है। इससे अमेरिकी बाजार में भारतीय सामानों की कीमतें बढ़ रही हैं, जिससे घरेलू व्यापार और उपभोक्ता दोनों प्रभावित हो रहे हैं।


भारत-अमेरिका साझेदारी पर प्रभाव
कांग्रेस के इन सांसदों का कहना है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अमेरिका के साथ इसकी मजबूत साझेदारी दोनों देशों की आर्थिक, सांस्कृतिक और सामाजिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से अपील की कि वे भारत के साथ व्यापारिक और द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के लिए तुरंत कदम उठाएं।


भारतीय-अमेरिकी समुदाय का योगदान
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी समुदाय का विशेष योगदान है और इस समुदाय के कारण दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत बने हुए हैं। कांग्रेस के सदस्य चाहते हैं कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार और सहयोग को फिर से सामान्य किया जाए, ताकि दोनों देशों को आर्थिक और सामाजिक लाभ मिल सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News