कोल्ड ड्रिंक्स फैक्टरी के 19 और कर्मी निकले पाजिटिव, साम्बा जिले में 31 और लोग कोरोना संक्रमित, आंकड़ा 270 के पार

Tuesday, Jul 14, 2020 - 02:08 PM (IST)

साम्बा : सोमवार को साम्बा जिले में कोरोना संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए। इन नए मामलोंं के सामने आने से जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 270 को पार कर गया है। इनमें से लगभग 140 लोग रिकवर भी हो चुके हैं। आज पाए गए इन 31 मामलों में 19 अकेले बड़ी-ब्राहमणा की मल्टीनेशनल कोल्ड ड्रिक्ंस कंपनी की फैक्टरी के कर्मी हैं। गत 20 जून को फैक्टरी में कोरोना का पहला मामला सामने आया था लेकिन कंपनी की लापरवाही के चलते काम बेरोकटोक चलता रहा और संक्रमण फैल गया, जिसका नतीजा है कि आज तक फैक्टरी के 50 से अधिक लोग पाजिटिव पाए जा चुके हैं। इनके अलावा आज मिले संक्रमितों में ट्रेवलर्स भी हैं जो बाहरी राज्यों से आए हैं और इस समय अलग-अलग कवारंटीन सेंटरों में ठहराए गए हैं। 


वहीं आज जिला प्रशासन ने सुम्ब को कंटेनमेंट जोन (हॉट स्पॉट) घोषित कर दिया। साम्बा के सुम्ब में गत सप्ताह एक दुकानदार कोरोना पाजिटिव पाया गया था। इसके बाद प्रशासन ने स्थानीय दुकानदारों व संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की तलाश सेंपल टेस्ंिटग शुरू की गई तो गत दिवस एक और दुकानदार पाजिटिव पाया गया। ऐसी आशंका है कि सुम्ब के कई और लोग भी कोविड पाजिटिव पाए जा सकते हैं। इसी के चलते आज जिला मेजिस्ट्रेट ने सुम्ब व साथ लगते मोढ़ा झाई इलाके को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया। प्रशासन ने इलाके में कंट्रोल रूम स्थापित कर इलाके के बीडीओ राजेश कुमार को नोडल अधिकारी तैनात कर दिया है। इसके अलावा सीएमओ को अगले तीन दिनों में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने और इलाके को सेनिटाईज करने को कहा गया है। 

     

Monika Jamwal

Advertising