नोट बंदी: एयरपोर्ट पर 19 लाख की पुरानी करंसी सहित काबू

Wednesday, Nov 16, 2016 - 01:55 AM (IST)

मोहाली, (राणा): चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर तालाशी के दौरान एक व्यक्ति को 19 लाख का राशि सहित दबोचा है। सोहाना थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे डिप्टी डायरैक्टर इनकम टैक्स (इन्वैस्टिगेशन) के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी वेद प्रकाश के रूप में हुई है।

ऐसे दबोचा आरोपी

सोहाना थाना प्रभारी हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि मंगलवार को वैद प्रकाश दिल्ली से मोहाली की फ्लाइट में बैठा था। मोहाली इंटरनैशनल एयरपोर्ट पहुंचने पर एयरपोर्ट के अदंर चैकिंग काऊंटर पर जब उसकी चैकिंग की गई तो उसके बैग से 19 लाख रुपए की राशि मिली, जिसमें सभी नोट 1000-1000 के थे।

इसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मौके पर डिप्टी डायरैक्टर इनकम टैक्स को बुलाया और आरोपी को उनके हवाले कर दिया। बल ने कहा कि आरोपी से इस बारे में पूछताछ की जाएगी कि यह पैसे कहां से आए और कहां लेकर जा रहा था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी की जीरकपुर में वैलटैक प्राइवेट लिमिटड़ कंपनी है।

Advertising