मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण मरीजों के 189 नए मामले, मरने वालों की संख्या हुई 75

Saturday, Apr 11, 2020 - 08:32 PM (IST)

मुंबईः महानगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 189 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 1,182 हो गए हैं। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) की ओर से जारी बयान के अनुसार संक्रमण से 11 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद इस विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है।

बयान में कहा गया कि 11 में से तीन लोगों की मौत पांच से नौ अप्रैल के बीच हुई। कोरोना वायरस से उनकी मौत की पुष्टि शनिवार को हुई। इन 11 में से 10 लोग अन्य बीमारियों और आयु संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे।

इस बीच, दो लोगों को संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और इस प्रकार मुंबई में संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 71 हो गई है। बयान में कहा गया कि मुंबई में कुल 1,182 मामलों में से 75 मामले ऐसे हैं जिनमें लोगों ने विदेश की यात्रा की थी।

Yaspal

Advertising