चलते ऑटो रिक्शा में 18 साल की लड़की के साथ हुई दरिंदगी, चाकू की नोंक पर दिया घटना को अंजाम
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 05:22 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_21_424866466rape.jpg)
नेशनल डेस्क: तमिलनाडु के चेन्नई में एक ऑटो चालक ने 18 साल की लड़की के दुष्कर्म किया है। ऑटो चालक ने इस घटना को अंजाम चाकू की नोक पर दिया। दरअसल, सोमवार की रात, एक 18 वर्षीय लड़की किलंबक्कम बस टर्मिनस के बाहर बस का इंतजार कर रही थी। यह इंतज़ार लड़की के लिए काफी खतरनाक साबित हुआ।
इस घटना को लेकर सामने आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑटो-रिक्शा वाले ने लड़की को ऑटो में बैठने के लिए कहा, जिसके लिए उसने न कर दी। इसके बाद ऑटो चालक उसे जबरदस्ती खींच कर ले गया और यौन उत्पीड़न किया। उसके साथ दो अन्य लोग भी आ गए, जिन्होंने चाकू की नोक पर दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया। महिला चिल्लाती रही थी जबकि ऑटो-रिक्शा सड़कों पर तेज़ी से दौड़ रहा था।
लोगों ने लड़की की चीखें सुनकर पुलिस को सूचित किया और उसका पीछा किया। बदमाश सड़क किनारे लड़की को छोड़कर भाग गए। बताया जा रहा है कि लड़की किसी दूसरे राज्य की है और यहां पर काम करती है। पुलिस ने इस घटना में जांच शुरु कर दी है और आरोपियों के पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस मामले में अबतक 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी गई है। पुलिस ने ऑटोरिक्शा ड्राइवर मुथमिल सेलवन और उसके साथी दयालन को गिरफ्तार किया।
यह घटना सामने आने के बाद से तमिलनाडु की राजनीति में हलचल शुरु हो गई है। बीजेपी के राज्य प्रमुख अन्नामलाई ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि तमिलनाडु में “यौन उत्पीड़न” अब एक “भयावह वास्तविकता” बन चुका है. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि, “राज्य सरकार ने क्या जानबूझकर ड्रग पेडलर्स को खुली छूट दी है?” उनका यह भी कहना था कि राज्य में बढ़ती नशीली दवाओं की उपलब्धता और गिरफ्तारियों में कमी ने अपराधों को बढ़ावा दिया है।
अन्नामलाई ने कहा, “क्या सरकार ने जानबूझकर इस मामले पर नजरअंदाज किया है?” और यही सवाल हर किसी के मन में है. क्या सरकार सचमुच हमारी बहनों के लिए सुरक्षित सड़कें सुनिश्चित कर पाएगी? या फिर हमें और भी खौफनाक घटनाओं का सामना करना पड़ेगा?