'मैं 18 का, गर्लफ्रेंड 36 की हमने घर खरीदा' लोग बोले- यह बीवी है या शुगर मॉमी? Video हो रहा वायरल
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 04:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर उम्र के बड़े अंतर वाले रिश्तों की चर्चा आम है लेकिन हाल ही में एक ऐसे कपल का वीडियो वायरल हुआ है जिसने इंटरनेट पर एक नई बहस छेड़ दी है। 18 साल के लड़के और उसकी 36 साल की गर्लफ्रेंड ने हाल ही में अपना पहला घर खरीदा है जिसके बाद लोग उन्हें बधाई देने के बजाय उनके रिश्ते की सच्चाई पर सवाल उठा रहे हैं।
'मैं 18 का, गर्लफ्रेंड 36 की... हमने घर खरीदा'
लेक (Lake) और जैकी (Jackie) नाम के इस कपल ने अपने इस वीडियो में उत्साह दिखाते हुए अपनी कहानी बताई। वीडियो में लेक उत्साहित होकर कहते हैं, "मैं अठारह साल का हूं मेरी गर्लफ्रेंड छत्तीस साल की है और साथ में हमने अभी-अभी अपना पहला घर खरीदा है।"
सोशल मीडिया पर हंगामा
इतनी कम उम्र में खुद का घर खरीद लेना कई लोगों के लिए 'कपल गोल' हो सकता था लेकिन उम्र के 18 साल के बड़े अंतर ने उनके रिश्ते पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह वीडियो अब तक 1 करोड़ 28 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
लोग बोले- 'यह प्यार है या पैसे का सौदा?'
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर 'प्यार' और 'पैसे' को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है। कई यूज़र्स लेक को 'शुगर बेबी' और उनकी गर्लफ्रेंड को 'शुगर मॉमी' कहकर आलोचना कर रहे हैं। आलोचकों का कहना है कि लेक ने सिर्फ पैसे और लग्ज़री लाइफ के लिए अपने से बड़ी उम्र की महिला से शादी की है। करिश्मा सिंचुआरी नाम की एक यूजर ने कमेंट किया, "ये बीवी है या शुगर मॉमी?"। वहीं, मैक ने सवाल उठाया कि एक 36 साल की महिला का 18 साल के लड़के के साथ रिश्ता कैसे बन गया?
मज़ेदार कमेंट
अब्देल्हादी एल गुएरोउद ने मज़ाक में लिखा, "मैं 18 साल का हूं और मेरी पत्नी 90 साल की है और हमने मंगल ग्रह खरीद लिया है।" हालांकि यह कपल सोशल मीडिया पर होने वाली आलोचनाओं की परवाह न करते हुए अपनी जिंदगी में खुश है लेकिन इस बेमेल जोड़ी ने ऑनलाइन दुनिया में रिश्तों की परिभाषा पर एक नई बहस छेड़ दी है।