केरल विमान हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत, आज करीपुर एयरपोर्ट जाएंगे CM विजयन

Saturday, Aug 08, 2020 - 08:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन आज सुबह करीपुर जाएंगे। वह घायलों का हालत जानने के लिए अस्पतालों का भी दौरा कर सकते हैं। इससे पहले स्थानीय निकाय मंत्री ए.सी मोइदीन विजयन के निर्देश पर राहत एवं बचाव कार्यों में समन्वय स्थापित करने के लिए करीपुर पहुंचे थे। केरल के कोझिकोड में हुए विमान हादसे में मरने वालों की संख्या 18 हो गई है। 


मुख्यमंत्री कार्यालयन के अनुसार विजयन के हेलिकॉप्टर से आज सुबह साढ़े नौ बजे करीपुर पहुंचने की उम्मीद है। इस बीच विधायक पी. उबैदुल्ला, श्री एम. उमर और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीडर (आईयूएमएल) के नेता एवं सांसद पी.के. कुंजालिकुट्टी सहित कई राजनीतिक नेताओं ने घटना स्थल का दौरा किया तथा अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना। 

उल्लेखनीय है कि केरल के कोझिकोड में शुक्रवार की रात दुबई से आ रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके कारण दो पायलटों सहित 18 लोगों की मौत हो गयी तथा 123 लोग घायल हुए हैं। दुबई से करीपुर के कालीकट हवाई अड्डा पर आया विमान आईएक्स-1344 स्थानीय समय के अनुसार शाम 19:40 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

vasudha

Advertising