जम्मू कश्मीर सरकार का आदेश, सीमावर्ती क्षेत्रों में कल से खुलेंगे 174 स्कूल

Monday, Nov 14, 2016 - 12:26 PM (IST)

जम्मूः जम्मू-कश्मीर सरकार ने सोमवार को जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों के 174 स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश दिया। नियंत्रण रेखा के पार सेना के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की वजह से इलाके के स्कूलों को बंद कर दिया गया था। 

वहीं, जम्मू-कश्मीर में बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के 12वीं की परीक्षाएं सोमवार से तो 10वीं की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होगी। एग्जाम घाटी के 1000 से ज्यादा सेंटर्स पर होंगे, जिसमें एक लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। घाटी में हर साल अक्टूबर-अक्टूबर तक एक सेशन की पढ़ाई चलती है और इस साल छात्रों ने मुश्किल से 90 दिन की क्लास अटेंड की होगी। बता दें कि घाटी में 8 जुलाई को हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद से फैली हिंसा के कारण कर्फ्यू लगा दिया गया था, जिसके बाद हाल ही में कई स्कूलों को आग लगाए जाने की घटनाएं भी सामने आई।

Advertising