Assembly Bypolls : बंगाल-त्रिपुरा और केरल की सीटों पर मतदान खत्म, जानिए कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 12:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल, केरल और त्रिपुरा की विधानसभा सीट पर उपचुनाव सुबह सात बजे से जारी वोटिंग खत्म हो गई है। बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को शाम पांच बजे तक करीब 76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। वहीं, त्रिपुरा में कड़ी सुरक्षा के बीच बॉक्सानगर और धनपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान संपन्न हो गया है। चुनाव आयोग के अनुसार, उचुनाव में बॉक्सानगर में 81.34 और धनपुर में 85.52 प्रतिशत मतदान हुआ है। केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर 1.76 लाख से अधिक मतदाताओं में से 72.91 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

पहले से जारी अपडेट के मुताबिक

  • बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट के 260 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान जारी है.
  • एक बजे तक करीब 51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
  • केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर 50 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई है.
  • त्रिपुरा के धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 60.61 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
  • निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मतदान अभी तक शांतिपूर्ण है। किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.
  • सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है और केंद्रीय अर्द्धसैन्य बलों के जवान वहां पहरा दे रहे हैं.
  • मतदान शाम साढ़े छह बजे तक चलेगा. 
  • मार्क्सवादी कम्युनिस्टी पार्टी (माकपा) के ईश्वर चंद्र रॉय कांग्रेस-वामदल गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं, जबकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पेशे से शिक्षक निर्मल चंद्र रॉय को टिकट दिया है.

PunjabKesari
इससे पहले के जारी अपडेट के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कुछ साल पहले कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ जवान की विधवा तापसी रॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है। साल की शुरुआत में धुपगुड़ी से भाजपा विधायक बिशु पदा रे के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 50 प्रतिशत राजबंशी और 15 प्रतिशत अल्पसंख्यक आबादी रहती है। भाजपा ने 2021 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी से यह सीट छीन ली थी। इस सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतगणना आठ सितंबर को होगी।
PunjabKesari
त्रिपुरा उपचुनाव: एक बजे तक 60.61 प्रतिशत मतदान
त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मंगलवार को अपराह्न एक बजे तक औसतन 60.61 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि धनपुर विधानसभा क्षेत्र के 59 और बॉक्सानगर के 51 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जहां शाम चार बजे तक मत डाले जाएंगे। जिला मजिस्ट्रेट विशाल कुमार ने बताया कि अपराह्न एक बजे तक धनपुर विधानसभा सीट पर 61.61 प्रतिशत और बॉक्सानगर में 59.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 

मुख्यमंत्री माणिक साहा ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दो विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू हुआ। मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें। मैं लोगों से मतदान के दौरान शांति बनाए रखने और पिछले विधानसभा चुनाव की तरह शांतिपूर्ण मतदान की मिसाल दोहराने का भी आग्रह करता हूं।'' पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर बॉक्सानगर से जीत दर्ज करने में असफल रहे तफज्जल हुसैन इस बार क्षेत्र में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार मिजान हुसैन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। बॉक्सानगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 43,087 मतदाताओं में से 66 प्रतिशत मतदाता अल्पसंख्यक हैं।
PunjabKesari
फरवरी में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में माकपा इस सीट को बरकरार रखने में कामयाब रही थी। वहीं, कभी वामपंथियों का गढ़ माने जाने वाले धनपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के बिंदू देबनाथ और माकपा के कौशिक देबनाथ के बीच मुकाबला है। इस सीट पर 50,346 मतदाता मतदान के पात्र हैं। सात महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पहली बार इस सीट पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस और टिपरा मोथा ने इन दो सीटों पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। माकपा विधायक समसुल हक के निधन के कारण बॉक्सानगर निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव आवश्यक हो गया था। वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के धनपुर के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था। वोटों की गिनती आठ सितंबर को की जाएगी।
PunjabKesari
केरल में दो बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान 
केरल के कोट्टायम जिले में मंगलवार को पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अपराह्न दो बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। रुक-रुककर होती बारिश के बावजूद मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटे। सुबह सात बजे मतदान शुरू होने पर मतदान केंद्रों के बाहर पुरुषों, महिलाओं, युवाओं को कतार में खड़े देखा गया।चुनाव लड़ रहे सात उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 1,76,417 मतदाता करेंगे, जिनमें 90,281 महिलाएं और चार ट्रांसजेंडर शामिल हैं। सभी 182 बूथों पर मतदान चल रहा है, क्योंकि मतदान के सुचारू संचालन के लिए 872 मतदान अधिकारियों और 675 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। इस बीच लगभग सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुंचे।

एलडीएफ उम्मीदवार ने डाला वोट 
उलेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) उम्मीदवार जैक सी थॉमस ने मनारकाडु एलपी स्कूल में अपना वोट डाला, जबकि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) उम्मीदवार चांडी ओमन ने पुथुपल्ली में जॉर्जियाई पब्लिक स्कूल में अपना वोट डाला। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन के कारण विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा। श्री चांडी 53 वर्षों तक इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। पूर्व मुख्यमंत्री चांडी के पुत्र कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के उम्मीदवार हैं।
PunjabKesari
वहीं, सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पाटर्ी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने जैक सी थॉमस को अपना उम्मीदवार बनाया। भाजपा ने पाटर्ी के कोट्टायम जिला अध्यक्ष जी. लिजिन लाल को अपना उम्मीदवार बनाया। श्री लाल पिछले चुनाव में कडुथुरुथी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था और तीसरे स्थान पर रहे थे। आम आदमी पाटर्ी (आप) और तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं। पिछले स्थानीय निकाय चुनावों में 8 पंचायतों में से सत्तारूढ़ माकपा ने छह पंचायतें जीती थीं। वोटों की गिनती आठ सितंबर को सुबह आठ बजे बेसलियस कॉलेज में होगी, जहां गिनती के लिए कुल 20 टेबल की व्यवस्था की गई हैं। 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News