सीमा पार 160 आतंकी कर रहे हैं घुसपैंठ की प्रतिक्षा : सेना

Monday, Nov 12, 2018 - 01:59 PM (IST)

जम्मू: सेना ने दावा किया है कि सीमा पार लांचिंग पैडस पर करीब 160 आतंकी घुसपैंठ की ताक लगाए बैठे हैं। सेना के ले. जनरल परमजीत सिंह ने खुद इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने रविवार को नगरोटा स्थित व्हाइट नाइट कापर्स की कमान संभाली। उन्होंने कहा कि क्रास बार्डर मिलिटेंसी तभी समाप्त हो सकती है जब पाकिस्तान उसका समर्थन करना बंद कर दे।2016 सर्जिकल स्ट्राइक में सिंह भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि सेना घुसपैंठियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

जम्मू कश्मीर के तीनों खित्तों में अपनी सेवाएं दे चुके ले. जनरल परमजीत सिंह ने कहा कि पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में सीमा के निकट के करीब 140 से 160 आतंकी एलओसी पार करने की फिराक में हैं। सीजफायर उल्लंघन को लेकर उन्होंने कहा, हमारी तरफ से कभी पहल नहीं होती है। पाकिस्तान गोलीबारी करता है और हमे जवाब देना पड़ता है। सर्दियों में घुसपैंठ की चुनौतियों के बारे में बात करते हुये उन्होंने कहा कि सेना को इस बात का सन्देह है कि भरी बर्फबारी के बीच और नान ट्रेडिश्नल रूटस से भी पाकिस्तानी सेना आतंकियों को घुसपैंठ करवा सकती है। ले. जनरल सिंह पैराशूट रजिमेंट (स्पेशल फोर्स) का हिस्सा भी हर चुके हैं। उन्होंने कहा, हमे सभी सुरक्षा एजेंसियों से सहयोग करके चलना होगा। पुंछ ब्रिगेड पर हाल ही में 107 एमएम राकेट दागे जाने पर उन्होंने कहा, डीजीएमओ स्तर की वार्ता के बाद भी पाकिस्तानी सैनिक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।  

Monika Jamwal

Advertising