केरल में सामने आए कोरोना के 16 हजार नए मामले, 165 मरीजों की मौत

Sunday, Sep 26, 2021 - 08:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल में रविवार को करीेब 16 हजार लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसी बीच कोरोना से संक्रमित 165 और मरीज जिंदगी की जंग हार गये। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटो में 1,04,484 स्वैब नमूनों की जांच की गयी , जिनमें 15,951 लोगों की रिपोटर् पॉजिटिव आयी।

वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 24,603 हो गया है। इसी अवधि में 17,658 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अभी 4,74,901 लोग क्वारंटीन में हैं , जिनमें 4,53,119 अपने घरों अथवा क्वारंटीन केंद्रो हैं तथा 21,782 मरीज विभिन्न अस्पतालों में हैं। साप्ताहिक संक्रमण जनसंख्या अनुपात (डब्ल्यूआईपीआर) 841 वाडरं में 10 से ऊपर है जहां सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। 

 

rajesh kumar

Advertising