महाराष्ट्र में भूकंप संभावित क्षेत्रों में 16 भूकंपमापी यंत्र खराब

Friday, Nov 29, 2019 - 08:26 PM (IST)

औरंगाबाद: महाराष्ट्र में कुल 35 में से कम से कम 20 भूकंपमापी यंत्र खस्ताहालत में हैं जबकि इनमें से 16 यंत्र भूकंपीय क्षेत्र तीन और चार में स्थित हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि भूकंपीय क्षेत्र तीन में कम से कम चार और भूकंपीय क्षेत्र चार में 12 भूकंपमापी यंत्र बंद पड़े हैं। जबकि इन क्षेत्रों में क्रमश: मध्यम और तेज भूकंप की श्रेणी में आते हैं। नासिक स्थित महाराष्ट्र इंजीनियरिंग रिसर्च एंड इंस्टीट्यूट (एमईआरआई) के अधिकारी ने कहा कि नए यंत्र लगाने की प्रक्रिया जारी है। 

भूकंपमापी यंत्रों का इस्तेमाल भूकंप का पता लगाने और उसे मापने के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा,"महाराष्ट्र में 35 स्थानों पर भूकंपमापी यंत्र स्थापित किए गए थे, जिन्हें 1963 में चालू किया गया था। जैसे-जैसे समय बीतता गया इन यंत्रों ने उपकरणों की अनुपलब्धता और अन्य कारणों के चलते काम करना बंद कर दिया।" अधीक्षक अभियंता (बांध सुरक्षा) यशवंत भड़ाने ने कहा,"फिलहाल 35 में से 20 मशीनें खराब हैं और उनमें से दो बंद हैं क्योंकि उस विशेष क्षेत्र में इनकी कोई आवश्यकता नहीं है।"

shukdev

Advertising