फिल्मी स्टाइल में चोरों ने म्यूजियम से उड़ाए 16 बेशकीमती शॉल

Wednesday, Nov 01, 2017 - 07:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय हस्तशिल्प और हथकरघा संग्रहालय (एनएचएमएम) से ऐतिहासिक महत्व के 16 बेशकीमती कश्मीरी शॉल को चोर फिल्मी स्टाइल से उड़ा ले गए। संग्रहालय में चोर 2 महीने से रिसर्चर बनकर आ रहा था। वह रिसर्च के बहाने संग्रहालय की वस्तुओं को बारीकी से देखता था।

तिलक मार्ग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रगति मैदान के पास पुराने किले के सामने भैंरो रोड स्थित एनएचएचएम दो दिन से बंद था। 31 अक्तूबर को संग्रहालय खुला तो शॉलें चोरी होने का पता लगा। एनएचएचएम के डायरेक्टर सोहन कुमार झा ने इसकी शिकायत पुलिस मार्ग थाना पुलिस को दी। संग्रहालय के लोगों ने चोरी की शिकायत के साथ संदिग्ध के फोटो, सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल नंबर दिया है। जो शॉल चोरी हुई है वह वर्ष 1959 से 1976 के समय कश्मीर से खरीदी गईं थी। उस समय इनकी कीमत 25 हजार रुपये थी। जांच में ये भी बात सामने आई है कि शॉल एक-एक कर चोरी हुई। 
 

Advertising