पश्चिम बंगाल में बीएसएफ की छापेमारी,16 बांग्लादेशी पकड़े गए

Saturday, Oct 12, 2019 - 09:09 PM (IST)

कोलकाता: दक्षिण बंगाल के जिलों में शुक्रवार से जारी सिलसिलेवार छापेमारी में 16 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ ने अक्टूबर में सीमावर्ती मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तरी 24 परगना और नदिया जिलों में छापेमारी के दौरान 89 पशुओं के सिर और वर्जित दवा की 1,895 गोलियां भी जब्त कीं। 

अधिकारी ने बताया कि भारत में अवैध रूप से घुसने का प्रयास करते हुए उत्तरी 24 परगना जिले के स्वरूप नगर इलाके से पांच और हाकिमपुर इलाके से नौ बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मालदा जिले के वैष्णवनगर इलाके में ऐसी ही कोशिश करते हुए दो अन्य बांग्लादेशियों को पकड़ा गया। बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि इस साल 12 अक्टूबर तक दक्षिण बंगाल सीमांत के बीएसएफ जवानों ने 1,238 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा गया और 26,750 पशुओं के सिर जब्त किए। 

shukdev

Advertising