देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की दी जा चुकी हैं 16.48 करोड़ खुराक: सरकार

Friday, May 07, 2021 - 12:02 AM (IST)

नई दिल्लीः भारत में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक टीके की 16.48 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पितवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार को देश के 12 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में 18-44 साल आयु वर्ग के 2,62,932 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई। 

इस आयु वर्ग के 11,64,076 लोगों को अब तक टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना टीकों की कुल 16,48,76,248 खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें 95,00,564 स्वास्थ्यकर्मी ऐसे हैं जो टीके की पहली खुराक ले चुके हैं जबकि 63,91,562 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। 

वहीं, अग्रिम मोर्चे पर तैनात 1,37,58,487 कर्मचारी टीके की पहली खुराक ले चुके हैं जबकि 75,36,320 कर्मचारियों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। 18 से 44 साल के 11,64,076 लोग टीके की पहली खुराक ले चुके हैं। इसके अलावा, 45 से 60 साल की आयु के 5,42,89,107 लोग पहली जबकि 53,44,986 लोग दूसरी खुराक ले चुके हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु के 5,33,18,278 लोगों को पहली जबकि 1,35,72,868 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। 

Pardeep

Advertising