15वें वित्त आयोग का 4 दिवसीय गुजरात दौरा आज से

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 11:44 AM (IST)

गांधीनगर: केेंद्र सरकार की ओर से गठित 15वां वित्त आयोग अपने अध्यक्ष एन के सिंह की अगुवाई में आज से चार दिन के गुजरात दौरे पर आ रहा है।  सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार 22 से 25 जुलाई तक के राज्य के दौरे के दौरान आयोग मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों और राज्य के विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठकें करेगा। इसके समक्ष राज्य की वित्त व्यवस्था के बारे में विस्तृत प्रस्तुतीकरण भी दिये जायेंगे। 

आयोग के सदस्य शशिकांत दास, डा़ अनूप सिंह, डा़ अशोक लाहिड़ी, डा़ रमेश चंद और सचिव अरविंद मेहता तथा अन्य अधिकारी भी इन बैठकों में शिरकत करेंगे। इस दौरे से पहले आयोग ने राज्य के महालेखा परीक्षक (अकाउंटेंट जनरल) से गुजरात की वित्त व्यवस्था और सामाजिक आर्थिक मुद्दों के बारे में नयी दिल्ली में बैठक कर जानकारी ली। आयोग की टीम 24 जुलाई को साबरमती आश्रम जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी देगी। यह सरदार सरोवर बांध, निर्माणाधीन एकता की मूर्ति और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र गिफ्ट सिटी का भी दौरा करेगी।

25 जुलाई को आयोग की टीम राजकोट जायेगी और वहां आजी एक जलाशय, सौनी योजना के दूसरे चरण और स्मार्ट सिटी परियोजना के एकीकृत नियंत्रण केंद्र का दौरा करेगी। आयोग की टीम विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं तथा उद्योग और वाणिज्य जगत के प्रतिनिधियों से भी मिलेगी। यह नगरीय स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के साथ भी संवाद सत्र में भाग लेगी जिसका उद्देश्य कोष आदि के हंस्तातरण तथा राज्य वित्त आयोग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करना होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News