लद्दाख में कोविड-19 के 159 नए मामले,  कुल संख्या बढ़कर 24,655

Monday, Jan 24, 2022 - 07:36 PM (IST)


लेह : लद्दाख में कोविड-19 के 159 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 24,655 हो गई है, जिनमें से 1,255 मरीज उपचाराधीन हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

 

अधिकारियों के मुताबिक, वैश्विक महामारी के 2020 में फैलने के बाद से केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना वायरस से 222 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 164 मरीजों की लेह में और 58 की करगिल में मौत हुई। लद्दाख में रविवार को मौत का कोई मामला सामने नहीं आया।

 

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 179 मरीज ठीक हुए हैं जिससे लद्दाख में संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 23,178 हो गई है।

 

अधिकारियों ने बताया कि 159 नए मामलों में से लेह जिले में 148 मामले और करगिल जिले में 11 मामले दर्ज किए गए।

केंद्रशासित प्रदेश में 1,255 उपचाराधीन मामलों में से लेह में 1,044 और करगिल में 211 मामले हैं।

Monika Jamwal

Advertising