सेना का दावा: POK से 150 आतंकी घुसपैठ की फिराक में

Thursday, Apr 27, 2017 - 12:22 AM (IST)

श्रीनगर : सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि घाटी में घुसपैठ के लिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पी.ओ.के.) में नियंत्रण रेखा के पास लगभग 150 आतंकी इंतजार कर रहे हैं। उन्होने कहा कि उनके प्रयासों को नाकाम कर दिया जाएगा। अधिकारी ने माना कि घाटी में हालात गंभीर है लेकिन साथ ही कहा कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को जारी रखा जाएगा।


उतर कश्मीर के बारामुला शहर में सेना द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘जश्न-ए-बारामुला’ के समापन समारोह के बाद श्रीनगर आधारित सेना के 15 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जे.एस. संधु ने पत्रकारों को बताया कि जम्मू संभाग के पुंछ और राजौरी जिलों से सटे पी.ओ.के. में लांचिंग पैडों में अधिक आतंकी होंगे। उनके अनुमान के मुताबिक हमारे क्षेत्र (15 कोर)) में वर्तमान में लगभग 150 आतंकी है। जम्मू क्षेत्र के पुंछ-राजौरी इलाकों में भी अधिक होंगे।


सैन्य कमांडर ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल एल.ओ.सी. पार पी.ओ.के. से घुसपैठ कम रही हैं। पिछले साल सीमा पार से घुसपैठ ज्यादा थी। इस साल, अभी तक हम उनको (घुसपैठियों) रोकने में सक्षम रहे हैं। बर्फ से भी हमें मदद मिली है क्योंकि इस साल ज्यादा बर्फबारी से उनको घुसपैठ करने में मुश्किल हो गई हैं। हम उनको रोकना जारी रखेंगे ताकि आतंकवाद में वृद्धि न हो सके। साथ ही सेना एल.ओ.सी. पर घुसपैठ रोकने के लिए तैयार है।

 

Advertising