लद्दाख में कोविड-19 के 150 नये मामले

Saturday, Feb 05, 2022 - 04:37 PM (IST)

लेह : लद्दाख में शनिवार को कोविड-19 के 150 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,710 हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

 

बीते 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 226 बनी हुई है, जिनमें से 167 लोगों की मौत लेह में और 59 लोगों की मौत करगिल में हुई।

 

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में लेह में संक्रमण के 86 नए मामले और करगिल में 64 नए मामले सामने आए।

 

अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में 218 और मरीज संक्रमण मुक्त हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इन्हें मिला कर केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 25,405 हो गयी।

 

उन्होंने बताया कि लद्दाख में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,079 है, जिनमें से 666 मरीज लेह में और 413 मरीज करगिल में हैं। केंद्रशासित प्रदेश में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 4.2 प्रतिशत है।
 

Monika Jamwal

Advertising