16-17 जनवरी को फिर भारी बारिश के आसार, खराब मौसम के चलते दिल्ली आने वाली 15 ट्रेनें लेट

Tuesday, Jan 14, 2020 - 09:17 AM (IST)

नई दिल्लीः खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली आने वाली 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। सोमवार को दिल्ली में हुई बारिश के कारण अधिकतम तापमान घट गया। वहीं इससे पहले सोमवार को खराब मौसम के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से 18 उड़ानों को रद्द करना पड़ा। वहीं जहां दिल्ली में हल्की बारिश हुई वहीं पंजाब के आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई।

16-17 जनवरी को भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहने और अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान के क्रमश: 18 और नौ डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों ने बताया कि दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के चलते 16 और 17 जनवरी को फिर वर्षा होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को खूब वर्षा हो सकती है। अगले चार-पांच दिन में अधिकतम तापमान गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है। सोमवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी बहुत खराब (366) रही, 16 जनवरी को बारिश के बाद ही मौसम में सुधार आने की संभावना है।

Seema Sharma

Advertising