''15 हजार लड़कियां गायब, सरकार लाडली बहन योजना शुरु कर रही'', उरन हत्याकांड पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष पटोले
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 02:56 PM (IST)
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने उरन की घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही गंभीर और चिंताजनक है। नाना पटोले ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में करीब 15 हजार लड़कियां और महिलाएं गायब हैं, और सरकार इस गंभीर मुद्दे की ओर ध्यान नहीं दे रही है। पटोले ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया था, लेकिन अभी तक इन गायब महिलाओं का कोई सुराग नहीं मिला है। उनकी चिंता है कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा और उनके मुद्दों के प्रति गंभीर नहीं है।
उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया। पटोले ने कहा कि एक ओर तो सरकार लाडली बहन योजना शुरू कर रही है, जिसमें महिलाओं के खातों में 1500 रुपये डालने की बात की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार ने बिजली का बिल 3000 रुपये कर दिया है और महंगाई आसमान छू रही है। उनका कहना है कि इस तरह की योजनाएं केवल दिखावे के लिए हैं, जबकि असल में जनता को राहत नहीं मिल रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने देवेंद्र फडणवीस द्वारा उठाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब पूर्व मंत्री अनिल देशमुख जेल से बाहर आए थे, तब उन्होंने बताया था कि उन पर दबाव था। उनके अनुसार, बीजेपी ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर झूठे आरोप लगाने के लिए एफिडेविट भेजे थे। अनिल देशमुख ने इन झूठे आरोपों को मानने से इनकार किया था, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें जेल में डाल दिया गया। नाना पटोले ने कहा कि यह सब रिकॉर्ड पर है और यह तथ्य स्पष्ट रूप से सामने आ चुका है।
पटोले ने देवेंद्र फडणवीस के हालिया आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दो दिन पहले देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया के सामने आकर दावा किया कि उनके पास इस मामले से संबंधित ऑडियो और वीडियो प्रमाण हैं। पटोले ने इस पर सवाल उठाया कि क्या अनुभवी राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस चुनाव के समय अपने विरोधियों को डराने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने फडणवीस को चुनौती दी कि यदि उनके पास ठोस सबूत हैं, तो उन्हें इन सबूतों को सार्वजनिक रूप से उजागर करना चाहिए। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि अगर अनिल देशमुख पर आरोप सही हैं, तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। पटोले ने गृहमंत्री से यह भी आग्रह किया कि राज्य की जनता के सामने उत्पन्न भ्रम को समाप्त करने के लिए सच्चाई को सामने रखें।
नाना पटोले ने नवी मुंबई के उरन में हाल ही में हुई हत्या का भी उल्लेख किया। 20 वर्षीय यशश्री शिंदे की हत्या कर दी गई थी, और इस मामले में उसके प्रेमी दाऊद शेख का नाम सामने आया है। बताया गया कि दाऊद शेख ने बेरहमी से यशश्री शिंदे की हत्या की। पुलिस के अनुसार, यशश्री 25 जुलाई को गायब हो गई थी। उसकी कॉल रिकॉर्ड की जांच के दौरान एक नंबर मिला, जो दाऊद शेख का था। वहीं पुलिस वर्तमान में आरोपी की तलाश कर रही है और इस मामले की जांच कर रही है।