PMO में 15 फीसदी स्टाफ की कटौती, अन्य मंत्रालयों को भी पीएम मोदी का अलर्ट

Thursday, Jan 02, 2020 - 08:18 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में 15 फीसदी स्टाफ की कटौती कर दी गई है। सूत्रों अनुसार कर्मचारियों की उत्पादकता में सुधार पर भी जोर दिया गया है। हाल ही में पीएम मोदी ने निर्देश दिया था कि वे अपने मंत्रालयों के खर्चे में कटौती करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले कार्यकाल में इशारा कर चुके थे कि किसी भी तरह की फिजूलखर्ची को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय का यह फैसला कटौती की ओर बढ़ाया गया कदम है। इससे पहले केंद्र सरकार ने काऊंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की 2 दिवसीय बैठक बुलाई है। यह बैठक 3 जनवरी को शाम 6 से रात 9.30 बजे तक होगी।

 

वहीं 4 जनवरी को सुबह 9.30 बजे बैठक शुरू होगी जो देर शाम तक चलेगी। उम्मीद है कि बैठक में 4 से 5 मंत्रालयों का प्रैजैंटेशन होगा। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने सरकार की नीतियां बनाने के लिए ग्रुप ऑफ सैक्रेटरीज बनाया था। उन विभागों के सचिव इस बैठक दौरान प्रैजैंटेशन देंगे। जानकारी के मुताबिक सभी मंत्रालयों को अगले 5 साल की प्लानिंग को लेकर प्रैजैंटेशन देनी होगी। सभी को बताना होगा कि उनका मंत्रालय अगले सालों में क्या-क्या करने जा रहा है।

Seema Sharma

Advertising