सरेंडर कर चुके 15 नक्सलियों ने Valentine's Day पर रचाई शादी, पुलिसवाले बने बाराती...खूब नाचे SP

Monday, Feb 15, 2021 - 03:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Dantewada) में वेलेंटाइन डे (Valentine's Day) पर कारली हेलीपैड पर आयोजित सामूहिक विवाह (group marriage) में 15 जोड़े एक-दूजे के हुए। दूल्हे का सेहरा बांधे युवक वह थे जिन्होंने कुछ समय पहले ही नक्सल संगठन छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया। दुल्हनों में एक सोमड़ू खुद नक्सली संगठन से जुड़ी थी।

जबकि बाकी युवतियां गांव के सामान्य परिवारों से थीं, उन्होनें हिम्मत दिखाई और आगे आकर पूर्व नक्सलियों का हाथ थामा। कई युवतियां उन्हीं युवकों के गांव की थीं, जो एक-दूसरे को पसंद करते थे लेकिन नक्सलियों ने उन्हें अलग कर दिया था। इस मौके को पुलिस वाले शादी समारोह के जश्न में शामिल हुए।

खुद SP डॉ. अभिषेक पल्लव ढोल बजाकर आदिवासी लोकगीतों पर थिरके। जश्न के बीच आदिवासी रीति-रिवाज से बारात निकली। वर पक्ष की तरफ से डॉ. पल्लव, ASP उदय किरण, राजेंद्र जायसवाल, DSP अमर सिदार, अभिषेक पैकरा, भूपत धनश्री सहिंत अन्य लोग शामिल हुए। महिला और बाल विकास विभाग की तरफ से प्रत्येक दंपति को 35 हजार रुपए तक के उपहार दिए गए-जिनमें आलमारी, पलंग, बर्तन, ड्रेसिंग टेबल शामिल थे। इसके अलावा 10 हजार रुपए कैश भी दिए गए।

Seema Sharma

Advertising