जम्मू कश्मीर में  24 घंटे में 15 की मौत, रिकार्ड 1251 नए कोरोना मामले

Saturday, Sep 05, 2020 - 08:06 PM (IST)

जम्मू(सतीश) : जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण का रिकार्ड दिन प्रतिदिन टूट रहा है। आज कोरोना के रिकार्ड 1251 नए मामले सामने आए और 15 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई। इन मामलों के साथ अब कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा 42,241 हो गया है। अब तक पूरे जम्मू कश्मीर में इस वायरस की वजह से 770 लोगों की जान गई है। जम्मू कश्मीर में अब तक 31,924कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं जिनमें जम्मू संभाग से 7084 और कश्मीर संभाग से 24,840 रोगी ठीक हुए हैं। आज 489 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए, इनमें कश्मीर संभाग से 366 और जम्मू संभाग से 123 लोग ठीक हुए हैं। जम्मू कश्मीर में अब तक 42,241 कोरोना के पाजिटिव मामले हो गए हैं, इनमें से 11,150 जम्मू संभाग और 31,091 मामले कश्मीर संभाग से संबंधित हैं।

जम्मू कश्मीर में कुल 9547 मामले एक्टिव हैं, इनमें से जम्मू संभाग में 3975 और कश्मीर संभाग में 5572 मामले एक्टिव हैं। आज सबसे अधिक 520 मामले जम्मू संभाग के जम्मू जिले से मामले सामने आए हैं। दूसरे नम्बर पर श्रीनगर से 181 मामले सामने आए हैं। वहीं बारामूल्ला में 51, पुलवामा में 40, बडगाम में 69, अनंतनाग में 35, बांदीपुरा में 12, कुपवाड़ा में 54, कुलगाम में 3, शोपियां में 4, गांदरबल में 63, राजौरी में 22, कठुआ में 27, ऊधमपुर में 72, साम्बा में 23, रामबन में 19, डोडा में 27, पुंछ में 11, रियासी में 2 और किश्तवाड़ में 16 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए हैं।


आज तक जम्मू कश्मीर में 10,51,826 सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध हुई है जिनमें से 10,09,585 मामले नैगेटिव पाए गए हैं। वहीं 4,76,330 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि होम क्वारंटाइन मेंं 43,668 लोगों को रखा गया है और 9547 मरीज अस्पताल आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। घरों में 48,834 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि  3,73,511 लोगों ने निगरानी अवधि पूरी कर ली है। आज कश्मीर संभाग से 512 और जम्मू संभाग से 739 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। कुल 1251 मामलों में से केवल 86 बाहरी राज्यों से आने वाले यात्री व 1165 स्थानीय व अन्य लोग शामिल हैं। अब तक जम्मू संभाग से 91 और कश्मीर संभाग से 679 कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई है। श्रीनगर में अब तक कोरोना से 233 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है। वहीं बारामूल्ला में 104, पुलवामा में 56, बडगाम में 64, अनंतनाग में 52, बांदीपुरा में 26, कुपवाड़ा में 54, कुलगाम में 37, शोपियां में 28, गांदरबल में 25 मौतें हुई हैं जबकि जम्मू संभाग में जम्मू में 59, राजौरी में 5, कठुआ में 8, ऊधमपुर में 4, साम्बा में 3, रामबन में 1, डोडा में 5, पुंछ में 5 और किश्तवाड़ में 1 कोरोना रोगी की मृत्यु हुई है। 


 

Monika Jamwal

Advertising