...यहां नहीं चलेगा FASTag Annual Pass, जानें वजह
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 02:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 15 अगस्त 2025 को FASTag Annual Pass लॉन्च किया गया। जिससे यात्रियो को टोल की लंबी लाईनों में खड़े होने का झंझट से राहत मिली। FASTag Annual Pass से अब लोग टोल प्लाजा पर बिना किसी रुकावट के यात्रा कर सकेंगे लेकिन इस बीच बड़ी खबर है यह है कि यह पास हर जगह लागू नही होगा। बता दें कि यह पास केवल राष्ट्रीय राजमार्गों (NH) और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे (NE) पर लागू होता है, जिनका प्रबंधन NHAI या केंद्र सरकार करती है।
राज्य सरकार के अधीन आने वाले एक्सप्रेसवे और टोल यह पास काम नहीं करेगा जैसे कि-
-दिल्ली का लोहा पुल बंद, मोनेस्ट्री में घुसा पानी; 10000 लोगों को किया गया रेस्क्यू
-यमुना एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (उत्तर प्रदेश)
-समृद्धि महामार्ग और मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (महाराष्ट्र)
-अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे (गुजरात)
-अटल सेतु (गोवा)
इन रास्तों पर आपका FASTag बैलेंस से ही टोल कटेगा। FASTag Annual पास के लिए 3,000 रुपये देकर इसे नवीनीकृत कर सकते हैं। इससे 200 बार टोल-फ्री यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।