मेंढर में रात को अवैध कब्जों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, सुबह लगा दी धारा 144

Friday, Nov 10, 2017 - 11:11 AM (IST)

मेंढर: मेंढर में प्रशासन ने शुक्रवार को धारा 144 लागू कर दी गई है। दरअसल अवैध निर्माण और कब्जों को हटाने के लिए बीती रात कस्बे में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया। एसडीएम मेंढर राहुल यादव के नेतृत्व में प्रशासन ने कस्बे को अतिक्रमण से मुक्त करवाने के लिए अवैध कब्जे हटाए और कुछ ढांचे गिराए। इस मौके पर तहसीलदार मेंढर, एसडीपीओ रियाज तांत्रे और एनटी तारीफ शाह भी मौके पर मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि यह सारी कार्रवाई डीसी पुंड तारीक अहमद जरगर और एसएएसपी राजीव पांडे के दिशानिर्देश के तहत की गई है।


प्रशासन ने सुबह मेंढर में धारा 144 के तहत प्रतिबंध लागू कर दिए हैं ताकि रात को हटाए गए अतिक्रमण को लेकर लोग विरोध प्रदर्शन न करें।

 

Advertising