इंटरनेट पर सीखा ''गुनाह का तरीका'', फिर 14 साल के किशोर ने की 10 साल के बच्चे की 18 बार चाकू मारकर की हत्या

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 11:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हैदराबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ 14 साल के एक किशोर ने 10 साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार शाम की है। आरोपी लड़का दसवीं कक्षा का छात्र है और पीड़ित बच्ची के घर के पड़ोस में ही रहता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी चोरी के मकसद से बच्ची के घर में घुसा था, लेकिन उसे अंदाज़ा नहीं था कि बच्ची घर पर अकेली है।

ये भी पढ़ें- Rain Alert: 23, 24, 25, 26, 27 और 28 अगस्त को इन इलाकों आएगा आंधी- तूफान, IMD ने जारी किया अलर्ट

 

पकड़े जाने के डर से किया हमला

सोमवार को स्कूल की छुट्टी होने की वजह से बच्ची घर पर अकेली थी। आरोपी लड़के को इस बात की जानकारी थी कि बच्ची के माता-पिता काम पर गए हैं। जब वह चोरी की कोशिश कर रहा था, तब बच्ची ने उसे देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। पकड़े जाने के डर से लड़के ने चाकू से बच्ची पर हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार उसने बच्ची को 18 से ज़्यादा बार चाकू मारा और उसकी पहचान मिटाने के लिए गला भी काट दिया।

PunjabKesari

फोन पर सीखा था ताला तोड़ने का तरीका

पुलिस ने जब आरोपी का फोन खंगाला तो पता चला कि उसने इंटरनेट पर 'ताले कैसे तोड़ें', 'बिना देखे घर में कैसे घुसे' और 'तिजोरी कैसे तोड़ें' जैसी चीजें सर्च की थीं। हत्या के बाद वह पड़ोसी इमारत में करीब 15 मिनट तक छिपा रहा और फिर अपने घर वापस चला गया।

कैसे हुई गिरफ्तारी?

एक पड़ोसी ने लड़के की संदिग्ध हरकतों को देखा था और बाद में इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और पड़ोसियों से पूछताछ के आधार पर जाँच शुरू की। उन्हें शक हुआ कि यह किसी ऐसे व्यक्ति का काम है जो पीड़ित परिवार और उनकी दिनचर्या को जानता था।

जब पुलिस आरोपी के घर पहुँची तो उसने बात करने से इनकार कर दिया। तलाशी लेने पर पुलिस को घर से खून से सना चाकू, कपड़े और एक धमकी भरा पत्र मिला, जिस पर 'मिशन डॉन' लिखा था। बच्ची के पिता ने ही उसे लहूलुहान हालत में देखा था, जब वह अपने बेटे के लिए दोपहर का खाना लेने घर आए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News