कोहरे ने थामी रेलगाड़ियों की रफ्तार, दिल्ली से आने वाली 14 ट्रेनें लेट

Wednesday, Feb 13, 2019 - 10:03 AM (IST)

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोहरे का कहर अभी जारी है। कोहरे और लो विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली आने वाली 14 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। रेलवे की ओर से जारी ट्रेन लेट सूची के मुताबिक यह ट्रेनें डेढ़ घंटे से लेकर 6 घंटे की देरी से चल रही हैं। वहीं पंजाब में भी बुधवार को हलेकी झुंझ देखने को मिली। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को बादल छाए रहने के आसार हैं। गुरुवार और शुक्रवार को बारिश की संभावना जताई जा रही है।

दिल्ली की हवा फिर हुई खराब
पिछले हफ्ते बारिश के बाद दिल्ली की हवा में मामूली-सा सुधार हुआ था लेकिन मंगलवार को एक बार फिर से वायु गुणवत्ता मंगलवार बहुत खराब श्रेणी में रही और हवा के बुधवार को भी इसी श्रेणी में रहने की आशंका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 356 पर था। हालांकि बारिश और तेज हवा चलने के कारण गुरुवार को हवा की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है।

Seema Sharma

Advertising