तिरूपति मंदिर को मिला 14 करोड़ का दान, देनेवालों ने रखी ये शर्त

Saturday, Aug 10, 2019 - 12:30 PM (IST)

विशाखापत्तनम- आंध्र प्रदेश के तिरुमाला के पास स्थित तिरूपति मंदिर के भगवान वेंकटेश्वर के भक्त पूरी दुनिया में मौजूद है और उनके ऐसे ही दो भक्तों ने श्री वेंकटेश्वर मंदिर को 14 करोड़ का दान दिया हैं। ये दोनों भक्त अमेरिका में रहनेवाले भारतीय मूल के उद्योगपति हैं। हालांकि इस दान के पीछे उन्होने अपना नाम ना जाहिर करने की शर्त रखी है।

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के  एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों कारोबारियों ने देवी श्री वरलक्ष्मी व्रतम पर्व के मौके पर ये दान दिया है। जानकारी के मुताबिक उन्होने पहले अपने परिवार के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की। फिर 14 करोड़ का डिमांड ड्राफ्ट तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के अधिकारी को सौंपा। अधिकारी ने जानकारी दी कि पिछले साल भी इन दोनों कारोबारियों ने मंदिर को 13.5 करोड़ का दान दिया था।

2000 साल पुराने इस भगवान तिरूपति के मंदिर पर भक्तों को आगाध श्रद्धा है। हर साल यहां लाखों भक्त करोड़ो का दान देते हैं। जिसे तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट जनकल्याण के कामों में इस्तेमाल करता है।        

prachi upadhyay

Advertising