दिल्ली में सामने आए कोरोना संक्रमण के 1383 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट में गिरावट

Tuesday, Jun 21, 2022 - 09:38 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक दिन बाद बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि, पॉजिटिविटी रेट में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1383 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1 मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, “दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1383 नए मामले सामने आए हैं। एक मरीज की मौत हुई है। इसी अवधि में 1162 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या 5595 है। संक्रमण दर में इससे पहले रविवार को दिल्ली में 1060 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 10 प्रतिश से पार चली गई थी।

Yaspal

Advertising