दिल्ली में कोरोना वायरस के 137 मामले, 2 की मौत

Monday, Sep 12, 2022 - 12:15 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 137 नये मामले सामने आए, जबकि इससे दो और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 1.36 प्रतिशत दर्ज की गई। 

विभाग ने एक बुलेटिन में कहा है कि संक्रमण के नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 20,01,706 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,493 पहुंच गई है। राजधानी में शनिवार को भी 137 नए मामले सामने आए थे, लेकिन किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई थी। 

शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 123 मामले आए थे और चार लोगों की मौत हुई थी। बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में 717 उपचाराधीन मरीज हैं। इनमें से 512 मरीज घर पर पृथकवास में हैं। दिल्ली में अभी 108 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

Pardeep

Advertising